ग्रामीण भारत के क्रांतिकारी पत्रकार
कविता देवी (Kavita Devi) |
TED Talks India: Nayi Baat
• November 2019
पत्रकार कविता देवी लेके जाती हैं हमें एक अधिकारहीन दलित महिला से लेकर "खबर लहरिया" की अध्यक्ष बनने तक के सफ़र पर। 'खबर लहरिया' पूरी तरह से नई, शिक्षित ग्रामीण महिलाओं द्वारा लिखा, सम्पादित, उत्पादित, वितरित और विपणन किया गया एक प्रादेशिक-भाषा अख़बार है।